बुधवार, 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है संसद का शीतकालीन सत्र।ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सरकार संसद की इस शीतकालीन सत्र में कई महत्पूर्ण बिल पेश करने जा रही है।
विपक्ष ने संसद में पेश किए जाने वाले बिलों की एक लंबी सूची तैयार कर रखी है।कई अहम मुद्दों पर चर्चा की तैयारी जोर शोर से शुरू हो रही है।अभी तक कांग्रेस ने संसद को बाधित नहीं करने का वादा किया है वहीं सरकार भी स्पीकर द्वारा स्वीकृत हर मुद्दे पर बहस को तैयार है।
संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिनों तक चलेगा।इस दौरान 17 बैठकों के होने की संभावना है।पुराने संसद भवन में ही शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया है।
इस सत्र में बहुराज्य सहकारी समितियों की जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार करने वाले बिल सहित 16 नए बिल पेश करने की योजना बनाई गई है।अगर एक रिपोर्ट की माने तो इस दौरान नेशनल डेंटल कमीशन बिल भी पेश किया जा सकता है।इस बिल में डेंटिस्ट एक्ट 1948 को समाप्त करने का प्रस्ताव है।
पेश किए जाने वाले बिलों की सूची कुछ इस प्रकार है।
जिन बिलों को इस सत्र में पेश किया जाना है उसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले 19 बिल अहम माना जा रहा है।
बहुराज्य सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक 2022, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक 2022, राष्ट्रीय परिचर्चा और प्रसूति विधा आयोग विधेयक 2022, तटीय जल कृषि प्राधिकार संशोधन विधेयक 2022, संविधान अनुसंधान जनजातियां आदेश विधयेक आदि महत्पूर्ण बिल पेश किए जा सकते हैं।