शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के एक गाने को जिस तरह से फिल्माया गया है,उसको लेकर विवादों का दौड़ थमने का नाम ही नहीं ही ले रहा है।
विवादों में घिरे फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर भाजपा के मंत्रियों से लेकर कई धार्मिक संगठनों ने विरोध किया है।
खासकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरत्तोम मिश्रा आपत्ति जताते हुए कहा है की फिल्म के गाने में दीपिका पादुकोण के मूब्स को लेकर में गहरी आपत्ति जताता हूं।उन्होंने अपना कड़ा विरोध जाहिर करते हुए फिल्म मेकर्स को कुछ सीन बदलने की हिदायत दी है साथ ही चेतावनी भी दी है।
हालांकि नरोत्तम मिश्रा द्वारा उठाए गए सवाल पर बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। प्रकाश राज ने नरोत्तम मिश्रा की पठान पर दिए गए प्रतिक्रिया बीके भद्दा कहा है।
प्रकाश राज आम तौर पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार देने के लिए जाने जाते हैं। वैसे कई लोगों ने ट्विटर पर इस गाने के नकल किए जाने के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वैसे प्रकाश राज ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एनडीटीवी के खबर को साझा करते हुए लिखा … घृणित, कब तक हमें इन्हे बर्दास्त करना चाहिए… कलर ब्लाइंड।
मध्य प्रदेश में पठान के बैन होने का भी कयास लगाया जा रहा है। सोशल मिडिया पर ट्रोलर्स पठान को बैन करने की मांग कर रहे हैं।
इन तमाम विवादों पर शाहरूख खान का भी बड़ा बयान आया है।
28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान ने कहा की मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है की दुनियां चाहे कुछ भी करे सभी सकारात्मक लोग जिंदा रहेंगे।
आपको बताते चलें की केसरिया रंग हिंदू के अस्मिता और संस्कृति का प्रतीक है।सत्य तो यह है की केसरिया रंग बालाशाहेब के ध्वज का भी रंग है फिर पठान के मेकर्स ने किसी और रंग को गाने का हिस्सा क्यों नहीं बनाया।