प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को नॉर्थ- ईस्ट दौरे पर , मेघालय और त्रिपुरा में कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास।

प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को शिलांग  और त्रिपुरा की यात्रा पर हैं। शिलॉंग पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया।त्रिपुरा और मेघालय में मोदी 6,800 करोड़  रुपए  से भी ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास  करेंगे।
इस अवसर पर नॉर्थ – ईस्ट काउंसिल के सभी मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया।
इस यात्रा के दौरान मोदी   आवास,सड़क,कृषि,दूर संचार आईटी और पर्यटन से संबंधित परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके।अतिरिक्त वे शिलांग उम्सावली में आईआईएम का भी उद्घाटन करेंगे।
शिलांग की जान समूह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा की आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर निर्माण हो रहा है।जो गांव कभी विरान हुआ करते थे वहां वाइब्रेंट विलेज का निर्माण हो रहा है। नई सड़कें, पुल,टनल,रेल लाइन और अन्य जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकाश और निर्माण  हो रहा है। यहां विवादों का बॉर्डर नहीं विकाश के कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।
मेघालय प्रकृति और संस्कृति से  संबृद्द प्रदेश है ।मोदी ने आज कहा मुझे मेघालय के विकाश उत्सव में सहभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ है.मेघालय में चारों ओर कई तेरह की परियोजनाओं की लहर देखी जा सकती है।
आगे मोदी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की देखिए कितना अच्छा  समय है आज फीफा फुटबॉल कप का फाइनल है और में फुटबॉल मैदान में आपसे रूबरू हूं। मैं भी फुटबॉल मैदान में विकाश की स्पर्धा कर रहा हूं। अगर फुटबॉल के मैदान में कोई खेलभावना के विरुद्ध  खेले तो उसे रेड कार्ड दिखा दिया जाता है ठीक उसी तरह भ्रष्ट्राचार,हिंसा,भेदभाव को red कार्ड दिखा दिया गया है । हम इस दिशा में ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं पर इन बीमारियों की जड़ काफी।गहरी है।हम सबको मिल जुलकर इसे हटाने का प्रयास करना है।विकास के कार्यों को ज्यादा प्रभावशाली बनाना है। केंद्र सरकार नई एप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है।
हमारे नॉर्थ-ईस्ट के बच्चों को पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मिला है। स्पोर्टस के 90 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।उझे मेरे देश की युवा शक्ति पर भरोसा है।यह संस्कृति और समृद्धि वाला प्रदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *