भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रथम टेस्ट मैच से किया जीत का आगाज। चट्टगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा।

रविवार 18 दिसंबर की सुबह भारतीय क्रिकेट खेमें में जीत की लहर लेकर आई। बांग्लादेश के चार विकेट, टीम इंडिया ने प्रथम सेशन के एक घंटे में ही लपक लिया। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश को चट्टगांव टेस्ट मैच में 188 रनों से मात दे दिया।
पांच दिनों के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी 324 रनों पर ही सिमट गए।
शाकिब हसन के  तमाम मेहनत बेकार गए क्योंकि टीम इंडिया ने अंतिम दिन एक घंटे के अंदर ही मैच अपने नाम कर लिया।
बांग्लादेश ने रविवार को 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया,पर सिराज ने चांद मिनटों में मेंहदी हसन को आउट कर दिया और इसके साथ ही बाकी बचे खिलाड़ियों को सम्महलने का मौका।नहीं मिला।
वैसे शाकिब हसन ने कुछ आक्रामक शॉट्स भी लगाए लेकिन कुलदीप यादव  ने उन्हें 84 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। शाकिब के बाद के दो विकेट मिनटों में गिर गए और इसके साथ ही बांग्लादेश की पूरी टीम ढह गई।
इस जीत के साथ ही भारत ने 1-0 से मैच लीड कर रहा है।भारत की दूसरी पारी में अक्सर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए।
वैसे बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं शाकिब हसन ने 84 और नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए। लेकिन भारतीय स्पिनर के जाल में एक -एक कर सभी खिलाड़ी फसते गए। टीम के लिए अक्सर पटेल ने चार विकेट लिए।उमेश यादव,कुलदीप और अश्विन ने उनका बेहतरीन साथ दिया।
आपको बताते चलें की सीरीज का दूसरा और आखरी टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *