हनीमून मनाने के मूड में हैं तो राजस्थान के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर जाकर लुत्फ उठाइए।

अगर आप नए- नवेले शादी-शुदा जोड़ें हैं तो फिर राजस्थान के इन खूबसूरत स्थलों का मजा ले सकते हैं….
अजमेर , पुष्कर …
राजस्थान के टॉपमोस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस में हरी भरी वादियों से घिरा एक पर्यटन स्थल है पुष्कर।यहां रेगिस्तान का इलाका इसे अति सुंदर बना देता है।वैसे पुष्कर अपने यहां लगने वाले एक खास मेले के लिए भी जाना जाता है। इस पर्यटन स्थल पर बरसात और सर्दियों में घूमने का अपना ही मजा है।
जैसलमेर…
जैसलमेर को पर्यटक गोल्डन सिटी के नाम से भी जानते हैं।अगर नया साल सामने हो आप नए विवाहित जोड़े है तो जैसलमेर जरूर घूमने जाएं। यहां का सैंड ड्यून्स बेहद आकषर्क अनुभव देता है।यहां गीत संगीत की महफिल सजती है। यहां बरबेक्यू डिनर का अपना ही मजा है। ऊंट का सैर कर आनंद ही आनंद है।
माउंटआबू…
राजस्थान की पर्यटन यात्रा और माउंटआबू का जिक्र न हो फिर घूमने का मजा ही क्या? माउंटआबू की नक्की लेक में बोट राइडिंग,जगमगाते बाजार से राजस्थानी वस्तुओं कि खरीददारी का अपना ही मजा है। सुंदर पहाड़ों की सैर का लुत्फ उठाइए।
बीकानेर…
अगर आपको हेरिटेज को देखने का शौक है तो फिर आपको बीकानेर जाना चाहिए। यहां लालगढ़ पैलेस,जूनागढ़ फोर्ट और रामपुरिया के सड़कों पर घूमने का मजा लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *