महिलाएं बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी होती हैं।एक ओर जहां वो घर परिवार और समाज को साथ लेकर चलने का साहस रखती हैं वहीं अपने करियर को भी आसमान की ऊंचाइयों तक ले जाने का मादा रखती हैं।बस महिलायें अपनी प्रतिभा को परखने और उसे पहचानने का साहस खुद दिखाए, अपना आंकलन खुद करें।ऐसी ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं आभा सिंह।
पिछले 15 सालों से एक ओर जहां नेशनल करियर में सीनियर एयर हॉस्टेस हैं वहीं मॉडलिंग,एक्टिंग से लेकर कई तरह के समाजिक संस्कृतिक कार्यक्रमों में महती भूमिका निभा रही हैं।
बचपन से ही nccऔर navi में कई मैडल लेने वाली आभा सिंह आज मुम्बई में अनेकों ब्रांड की मॉडलिंग कर रही हैं वहीं सावधान इंडिया जैसी कई सीरियलों में भी काम कर रही हैं।
लेकिन इस यात्रा की शुरुआत 2002 में हुई जब कॉलेज की शिक्षा के पाते हुए वो मिस ई
लाहाबाद बनी।इसके साथ ही उन्हें मॉडलिंग के कई आफर मिले।पीछे मुड़कर देखना उन्होंने सीखा ही नही है।
एक ओर आभा सिंह जब हज़ारों फ़ीट की उचाई पर अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए उड़ान भर्ती है वही जमीन पर उनका
एक खूबसूरत परिवार ,जिसमे 6 साल की ayara और तीन साल की यशिका उनका बेसब्री से इंतजार करती रहती है साथ ही उनके पति हर्षद, जो खुद भी एक क्रू मेम्बर हैं।
दोनो बेटियां भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं।
हाल ही में आयरा ने मार्शल आर्ट में खिताब जीता वहीं नन्ही सी जान ने कई सीरियल और यु ट्यूब फिल्मों में भी किया है। आयरा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी लगातार भाग लेती हैं।हाल ही में इंडिया किड्स फैशन वीक में भी आयरा ने प्रर्दशन किया जिसकी काफी सराहना की गई।
कलात्मक रूप से आभा सिंह की भूमिका बहुआयामी रही है।इंडिया किड्स फैशन वीक में उन्होंने जूरी की भी भूमिका निभायी।आम तौर पर वो सामाजिक गतिविधियों में बहुत एक्टिव रहती हैं फिर वह फेस्टिवल का कार्यक्रम हो या ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े इवेंट्स हों।
कॅरोना काल में एक ओर फ्रंट वारियर की भूमिका निभाते हुए जहां फ्लाइट पर वह नागरिक सेवा निभा रही थीं वही अपनी कला को भी बेहतरीन आकर में ढाल रही थीं
उन्होंने अपना एक ब्लॉग शरू किया जिसमें आभा सिंह द्वारा लिखी गई कवितओं को काफी सराहना मिली। आभा कहती हैं महिलओं को अपने करियर को कभी give upनहीं करना चाहिए।
ग्लैमर और बॉलीवुड की दुनिया में भी आभा सिंह एक खास मुकाम बनाने, हासिल करने का जुनून रखती हैं,अगर ऐसा कोई आफर मिलता है तो इसमें हर्ज़ क्या है बल्कि उनके बहुआयामी व्यक्तित्व में एक और पंख लगेगा जहां वह अपनी प्रतिभा के दम पर उड़ान भर सकें।
लखनऊ से स्कूली शिक्षा और अलाहाबाद यूनिवर्सिटी से कॉलेज की शिक्षा प्राप्त कर मुम्बई को अपना कर्म क्षेत्र बनाने वाली आभा सिंह महिलाओं की आत्म निर्भरता को सामाजिक समानता का एक आधारभूत स्तम्भ मानती हैं।
आभा सिंह कहती हैं एक ओर जहां वो दो छोटी बेटियों की मां की भूमिका सफलता से निभाते हुए अपने करियर और कर्तव्य का बखूबी पालन कर रही हैं वहीं वो चाहती हैं कि बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनियां उनकी और उनकी बेटियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें इस क्षेत्र में भी कुछ कर दिखाने का अवसर दे यही उनकी खवाइश है।