जर्मनी के राष्ट्रीय पर्यटक बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, ये आंकड़ा कोविड-19 महामारी से पूर्व की तुलना का अब भी सिर्फ 65 प्रतिशत ही है। भारत के लिए जर्मनी राष्ट्रीय पर्यटक कार्यालय (जीएनटीओ) के निदेशक रोमित थियोफिलस ने कहा कि भारतीयों ने जर्मनी में 2021 में 2.01 लाख रातें बिताईं थी। थियोफिलस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीयों ने 2019 में जर्मनी में रिकॉर्ड 9.61 लाख से अधिक रातें बिताईं थी।
यह आंकड़ा 2019 के मुकाबले 65 प्रतिशत है। इसमें निरंतर वृद्धि की गुंजाइश बनी हुई है। भारतीयों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रा की भारी मांग है। उन्होंने कहा कि जर्मनी एक आकर्षक गंतव्य है और वहां करने को बहुत कुछ है। लक्ष्य इसे कोविड-19 वैश्विक महामारी के पहले के स्तर तक पहुंचाना हैl