सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा पर किया प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त

द मीडिया टाइम्स डेस्क

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी हरने के जिम्मेवारी के इलाके में वाह्य सीमा चौकी हरने के जवानों द्वारा  नाका ड्यूटी के दौरान अचानक से की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 280/33 के नजदीक “नो मैन्स लैंड” से 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाइयां Chlorpheniramine phosphate and chlorpheniranine maleate syrup dialex- DC(100 ML each) :-174 बोतल को जब्त किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति प्लास्टिक के बोरे को उठाकर भारतीय क्षेत्र से नेपाल की तरफ जा रहा था, स.सी.बल के जवानों को उक्त व्यक्ति के ऊपर संदेह होने पर उसे रुकने हेतु बोला तो व्यक्ति जवानों को देखते ही सामान को को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा ।जब्त की गई दवाइयां को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है ।भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है । आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा, गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके । साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह प्रत्येक प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *