द मीडिया टाईम्स डेस्क
सागर: जिले की रहली उपजेल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बंदी की मौत हो गई है। कैदी की तबीयत बिगड़ने से जेल प्रशासन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने बंदी को मृत घोषित कर दिया। बंदी की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को दी ,परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार सागर की रहली उपजेल में मारपीट के मामले में लीलाधर मिश्रा को रहली जेल भेजा गया था। सुबह लगभग 5:30 बजे कैदी लीलाधर की अचानक तबियत बिगड़ गई, ड्यूटी पर तैनात आरक्षक लीलाधर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां गभीर हालत में उसे भर्ती कराया गया,जहां इलाजरत लीलाधर ने दम तोड़ दिया, बताया जा रहा है की दिल का दौरा आने से बंदी की मौत हुई है। मामले की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंच गए, घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने रहली पुलिस को दी। जहां पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
प्रारंभिक जांच में बंदी की मौत हार्ट अटैक आने से बताई जा रही है पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा