द मीडिया टाइम्स डेस्क –
इंदौर:में हाउस अरेस्ट के मामले एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग को हाउस अरेस्ट कर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का:-
लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड 72 वर्षीय बुजुर्ग के साथ ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी की वारदातों को बदमाश ने अंजाम दिया है बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 72 वर्षीय बुजुर्ग को स्काइप ऐप डाउनलोड कर घंटो मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फसाने की धमकी देकर पूछताछ की और इस दौरान ईडी के अधिकारी बनकर बुजुर्ग पर बदमाशों ने दबाव भी बनाया साथ ही 72 वर्षीय बुजुर्ग से घंटे स्काइप के माध्यम से पूछताछ भी की गई , वहीं इस दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग को यह भी धमकी दी कि यदि तुम्हें मनी लांड्रिंग सहित अलग-अलग मामलों से बचाना है तो 39 लाख 60 हजार रुपए हमारे अकाउंट में ट्रांसफर कर दो , इसके बाद बुजुर्ग ने जैसे ही अपने पास मौजूद 39 लाख 60000 रुपए संबंधित बदमाशों के अकाउंट में ट्रांसफर किए, उसके बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया
उसके बाद बुजुर्ग ने अपने साथ हुई ठगी के बारे में परिजनों को जानकारी दी उसके बाद पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की, वहीं पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर ठगी करने वाले बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर , उनकी तलाश शुरू कर दी है, तो वही एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पूरे ही मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है आमतौर पर हरियाणा के मेवात गैंग सहित झारखंड के जामताड़ा गिरोह के द्वारा इस तरह की वारदातों का अंजाम दिया जा रहा है जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा बता दे इंदौर में हाउस अरेस्ट की यह दसवीं घटना है इसके पहले भी कई लोग इस तरह से धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं।