द मिडिया टाइम्स डेस्क
विराट कोहली को एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए फैंस के अंदर बेताबी देखने को मिल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए कोहली मैदान पर दिखाई देंगे. इस सीरीज में कोहली की नजरें इन 5 महारिकॉर्ड पर जरूर होंगी.सबसे तेज 27,000 रन: विराट कोहली के पास सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है. अब तक उन्होंने 591 पारियों में 26942 रन बना लिए हैं. फिलहाल सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है,
जिन्होंने 623 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था घर पर 12,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करना: विराट कोहली को घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए 12 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए सिर्फ 11 रनों की दरकार है. वह यह आंकड़ा छूने वाले इकलौते एक्टिव प्लेयर होंगे.टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन: किंग कोहली ने अब तक टेस्ट करियर में 8848 रन बना लिए हैं. अब उन्हें 9 हजार रनों का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 152 रनों की दरकार है.100 फिफ्टी प्लस स्कोर: विराट कोहली अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 फिफ्टी प्लस स्कोर बना लेते हैं, तो घरेलू सरजमीं पर उनके 100 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरे हो जाएंगे
डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड: कोहली ने अब तक टेस्ट में 29 शतक लगा लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने भी अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए. ऐसे में सिर्फ 1 शतक लगाते ही कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.