दिल्ली में आज से आतिशी तीसरी महिला मुख्यमंत्री

द मिडिया टाइम्स डेस्क 

दिल्ली – आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने शनिवार को राज निवास में एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही लगातार चौथी बार दिल्ली में आप की सरकार बनी आतिशी ने राज निवास में दिल्ली की आठवीं और तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कुछ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आतिशी देश की 17वीं महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं

इन्होंने मंत्री पद की शपथ ली

नयी मंत्रिपरिषद में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत शामिल हो गए हैं. सभी ने आतिशी के साथ मंत्री पद की शपथ ली. राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली निवर्तमान सरकार में भी मंत्री रहे हैं.

शपथ से पहले आतिशी ने की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथ लेने से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंची. उनसे मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आतिशी के अलावा कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ से पहले केजरीवाल से मुलाकात की. मालूम हो शराब घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर थी. जिसके बाद आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया.

आतिशी का नाम दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही इतिहास के पन्नों पर अंकित हो गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद दिल्ली में इस पद पर पहुंचने वालीं आतिशी तीसरी महिला हो गई हैं. आतिशी को कड़ी मेहनत करनी होगी और मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0 और दहलीज पर सेवाओं की डिलीवरी जैसी अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए तेज गति से काम करना होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्रियों की सूची

ब्रह्म प्रकाश – 17 मार्च 1952 से 12 फरवरी 1955

गुरमुख निहाल सिंह – 12 फरवरी 1955 से 1 नवंबर 1956

मदन लाल खुराना – 2 दिसंबर 1993 से 26 फरवरी 1996

साहिब सिंह वर्मा – 26 फरवरी 1996 से 12 अक्टूबर 1998

सुषमा स्वराज – 12 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 1998

शीला दीक्षित – 3 दिसंबर 1998 से 1 दिसंबर 2003, 2 दिसंबर 2003 से 29 नवंबर 2008 और फिर 30 नवंबर 2008 से 28 दिसंबर 2013

अरविंद केजरीवाल – 28 दिसंबर 2013 से 14 फरवरी 2014, 14 फरवरी 2015 से 15 फरवरी 2020 फिर 16 फरवरी 2020 से 21 सितंबर 2024.

आतिशी – 21 सितंबर 2024 से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *