बुलंदशहर में देवी-देवताओं की मूर्ति हटाने को लेकर बवाल

द मीडिया टाइम्स – डेस्क 

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में देवी-देवताओं की मूर्ति हटाने को लेकर बवाल मच गया. आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने इन मूर्तियों को बुलडोजर से हटवा दिया था. इस पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक मीनाक्षी सिंह भी पहुंचीं.वह अधिकारियों पर भड़क गईं और कुछ ऐसा बोल गईं कि अब वह वायरल हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्दी माफी मांगो वरना इतना जूता मारेंगे कि भूल जाओगे. बताया गया कि जिस जमीन को लेकर यह विवाद हुआ वह आवास विकास परिषद की है. इस वीडियो के बारे में मीनाक्षी सिंह का कहना है कि अधिकारियों ने गलत किया इसलिए ऐसा कहना पड़ा. स्थानीय लोगों में से एक उमेश वर्मा ने बताया कि आवास विकास के लिए उनके बाग का अधिग्रहण किया गया था. इसमें से उन्हें 35 पर्सेंट जमीन मिली थी लेकिन 15 साल बाद भी आवास विकास परिषद ने उनकी जमीन नापकर अलग नहीं की. उनकी जमीन से 20 मीटर जगह छोड़कर एक मंदिर बनाया गया था. कुछ दिन पहले ही इस मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की स्थापना की गई थी.

लोगों की शिकायत है कि…

अधिकारियों ने न तो कोई सूचना दी और न ही इसके बारे में कोई नोटिस दिया. अचानक अधिकारी आए और बुलडोजर की मदद से इन मूर्तियों को हटाकर दूसरी जगह पर रख दिया. स्थानीय लोगों ने हंगामा किया तो एसडीएम दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ भास्कर मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की. सूचना मिलने पर खुर्जा से बीजेपी की विधायक मीनाक्षी सिंह भी पहुंचीं और वह अधिकारियों पर बरस पड़ीं. मीनाक्षी सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, ‘हिंदुओं की आस्था पर वार करोगे तुम लोग? सरकार का नाम बदनाम करवाना चाहते हो तुम लोग? ऐसा है न कि पहले तो सब लोगों से माफी मांगो, वरना यहीं जूता निकालकर इतना मारेंगे न कि भूल जाओगे. तुम लोगों को ये अधिकार किसने दिया? तुम लीगल नोटिस देते.’ रिपोर्ट के मुताबिक, हंगामे के चलते मूर्तियों को फिर से वहीं रखवा दिया गया है, जहां से हटवाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *