आस्ट्रेलिया में गूंजा बूम – बूम बुमराह

नासिर खान – द मिडिया टाईम्स 

बार्डर – गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को खेल के सभी पक्ष में पछाड़ कर अपने विजय अभियान का शानदार आगाज किया है । पर्थ में खेले गए इस मैच को भारत ने 295 रनों से जीतकर यादगार बना दिया । ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार को वह लंबे समय तक भूल नहीं सकेगा बुमराह की गूंज इस समय ऑस्ट्रेलिया में बूम – बूम बुमराह गूंज रहा है । रन मशीन कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी की कमान संभाल रहे बुमराह ने न केवल ऑस्ट्रेलिया की चट्टानी बल्लेबाजी को ताश के पत्तो की तरह अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के तूफान से हवा में उड़ा दिया वरन टीम को एकजुट कर आलराउंड प्रदर्शन ने शानदार कप्तान होने का सबूत भी पेश कर दिया । मोहमद सिराज , नीतीश रेड्डी , हर्षित राणा और वेंकटेश सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी कर कप्तान बुमराह के विजयी प्लान को साकार किया । टीम आस्ट्रेलिया दोनों पारी में मिलाकर कुल 342 रन की बना सकी जो कि इस सदी में अभी तक का उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है ।

जबर्दस्त कमबैक 

न्यूजीलेंड के हाथों तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप हो जाने के सदमें से उबरकर टीम इंडिया ने जबर्दस्त कमबैक किया है । पर्थ का पहला टेस्ट भारत और बुमराह दोनों के लिए अग्निपरीक्षा बताया जा रहा था यादगार जीत के साथ इस पायदान की कसौटी पर दोनों खरे उतरे है ।

शानदार बल्लेबाजी 

न्यूजीलेंड में न भारतीय बल्लेबाजी चली न गेंदबाज कमाल दिखा सके उलट इसके ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाज ज्यादा नहीं कर सके मगर गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी कर आस्ट्रेलिया बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी । दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने निडरता और दबंगता से आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के धुर्रे बिखेर कर अपने कौशल का परिचय दिया । के एल राहुल , यशस्वी जायसवाल , विराट कोहली ने विश्व स्तरीय बल्लेबाजी कर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को तार – तार कर दिया । इस यादगार जीत से भारतीय टीम का मनोबल निश्चित तौर पर बुलंदियों पर है । हालांकि इस सीरीज के अभी चार मैच बाकी है दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा । उम्मीद की जानी चाहिए कि भारत अपना विजय अभियान आगे भी जारी रखेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *