अपने ट्विटर हैंडल में इशिता ने लिखा कि मैं यूपीएससी एग्जाम को क्ववालिफाई करने को लेकर कॉन्फिडेंट थी। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन, उन्हें यह नहीं पता था कि वह मेरिट में पहला स्थान हासिल करेंगी या ऑल इंडिया टॉप करेंगी। इशिता ने बताया कि उनका सपना है कि वह एक IAS अफसर बनकर इस देश की सेवा करें। अपने रिजल्ट से इशिता काफी खुश हैं। हालांकि, यह भी बात सही है कि इशिता ने दो बार प्रीलिम्स में असफलता का स्वाद चखा था। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी।
आईएएस बनने का सपना लेकर मेहनत करने वाले कुछ लोगों को इसमें सफलता मिलती है, तो कुछ खाली हाथ रह जाते हैं। हम आज आपसे इसकी बात क्यों कर रहे हैं। आज यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा के रिजल्ट जारी हुए हैं। इसमें इशिता किशोर ने पूरे भारत में पहली रैंक हासिल की है। इशिता को पहले से पता था कि वह इस एग्जाम को क्वालिफाई कर लेंगी लेकिन, मेरिट में पहला स्थान हासिल करेंगी इसका अंदाजा उनको भी नहीं था। खुशी की बात यह है कि टॉप-4 में इशिता के अलावा बाकी 3 भी लड़कियां ही हैं।
इशिता ने कहा कि मैं अपनी सफलता का श्रेय हर उस व्यक्ति को देना चाहती हूं जिसने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया है। इशिता ने अपने पैरेंट्स को खासतौर पर इसका श्रेय दिया। इशिता ने अपने माता-पिता का धन्यवाद करते हुए कहा कि दोनों ने मेरा खूब सपोर्ट किया। यूपीएससी टॉपर इशिता ने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था। जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी। इशिता ने इसके अलावा अपने उन दोस्तों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें गाइड किया l