पीएम नरेंद्र मोदी 9 महीनें में 7वीं बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पीएम आज प्रदेश के बीकानेर जिले से अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

इंद्रदेव का आशीर्वाद हम पर बना हुआ है। ये शहर काशी के रूप में भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह गौरवशाली अतीत भी है। यह पावन धरा मां करणी की धरती है। सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान कपिल की तपोभूमि है। रुणिचा धाम रामदेवरा के बाबा रामदेव जी सिद्ध समाज के गुरु जसनाथ जी और वीर तेजाजी के भक्तों की धरती है इन सभी को नमन करता .

पीएम नरेंद्र मोदी 9 महीनें में 7वीं बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पीएम आज प्रदेश के बीकानेर जिले से अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही 25000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंग

इंद्रदेव का आशीर्वाद हम पर बना हुआ है। ये शहर काशी के रूप में भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह गौरवशाली अतीत भी है। यह पावन धरा मां करणी की धरती है। सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान कपिल की तपोभूमि है। रुणिचा धाम रामदेवरा के बाबा रामदेव जी सिद्ध समाज के गुरु जसनाथ जी और वीर तेजाजी के भक्तों की धरती है इन सभी को नमन करता हू.

मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकार्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने साफा पहनाया और सीपी जोशी ने दुपट्टा पहना कर किया प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि एक्स्प्रेस -वे के मामले में राजस्थान ने डबल सेंचुरी मार दी है। राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं इसलिए हम यह विकास कर रहे हैं।

अलीबाबा चालीस चोर की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें

सतीश पूनिया ने कहा कि नौजवान बहनों और भाइयों आज यह धरती का परम सौभाग्य है जो कि हमारे यहां कहा जाता है कि धरती को मंदिर को पुजारी पुजवाता है। भारत माता के मंदिर का पुजारी आदरणीय नरेंद्र मोदी जी हमारे बीच में पधार रहे हैं। मैं चाहूंगा कि मोदी जी के नाम पर एक बार जोरदार तालियों से मोदी जी का अभिनंदन करें। आप मोदी जी का अभिनंदन करने के लिए तो आए हो लेकिन मैं आपके चेहरे पढ़कर एक बात और देख रहा हूं। सुन पा रहा हूं, समझ पा रहा हूं। आप एकऔर काम करने के लिए हो रहे हो। एक इरादा और लेकर आए हो। दिल्ली में तो मोदी जी अच्छी सरकार चला रहे हैं। मोदी जी भारत के सपूतों की सरकार चला रहे हैं, लेकिन आप लोग इसलिए आए हो कि राजस्थान में जो अलीबाबा चालीस चोर की सरकार अशोक गहलोत के नेतृत्व में चल रही है सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर आए और इसलिए मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं यह राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार है जो किसानों की कर्ज माफी के नाम पर ठगी कर दी है यह सरकार है, जिसके कारण 19422 किसानों की जमीन नीलाम होती है यह वह सरकार है जिसके कारण किसान आत्महत्या करता .

राजस्थान में मिशन 2023 को लेकर आक्रामक बीजेपी मोड पर है. इस साल के आखिर में राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज बीकानेर आ रहे हैं. चुनावी साल में पीएम मोदी 6 महीने में पांचवीं बार मरुधरा आ रहे हैं. पर 9 महीने में प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में यह सातवां दौरा है. पीएम मोदी 28 जनवरी को आसींद, 12 फरवरी धनावड दौसा आए थे 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा और आबूरोड आ चुके हैं और 31 मई को अजमेर तथा पुष्कर दौरे पर अपनी सरकार के साल पूरे होने पर योजना लॉन्च करने आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *