मोहर्रम की दशमी शांतिपूर्ण संपन्न इमाम हुसैन की बताई गई बातों पर अमल करने की दी सीख

रागिब आलम – पूर्णियां 

शहादत और अकीदत का पर्व मोहर्रम आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया जिसमें शिया संप्रदाय के लोगों द्वारा मातम मनाकर एवं जुलूसे इमामे हुसैन निकालकर शांति और भाईचारे का पैगाम दिया जुलूस रानी कमरू निशा बेगम इमामबाड़ा से निकलकर सैयद बारा पहुंची जहां इन लोगों के द्वारा जंजीरी एवं चाकू मातम मनाया गया और मौलाना के द्वारा अमन का पैगाम दिया है इस जुलूस में शामिल होने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे जहां जाफरी मंजिल पूर्णिया सिटी में हुसैने शबिल लगाया गया जहाँ सांसद पप्पू यादव पहुंचकर लोगों के बीच हुसैन शबिल लोगो के बीच वितरण किया जिसमें ठंडा पानी जूस व फल था जुलूस की अगुवाई कर रहे पूर्णिया नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे सैयद शाहिद राजा ने लोगों को मोहर्रम मैं इमाम हुसैन की शहादत को याद दिलाते हुए लोगों से आपकी भाईचारे के साथ रहने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की बलिदान हमें शांति और अमन का सीख दे गया है जिसे हम सभी भारतवासी को अमल करना चाहिए और अनेकता में एकता बनाकर रहना चाहिए इस मौके रानी कमरू निशा बेगम इमामबाड़ा के सदस्य सैयद रईस जाफरी सैयद ताजदार अब्बास मिर्जा कौशल अली सैयद तौसीफ राजा जमीन राजा निहाल सहित कई लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *