फर्जी गोली कांड में पति को झूठा फसाने पर पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

द मीडिया टाइम्स डेस्क

26 जुलाई को ग्वालियर के एक होटल में हुई फायरिंग के आरोपी की पत्नी मीडिया के सामने आई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि होटल मालिक ने उसके पति के विरुद्ध झूठा केस दर्ज कराया है। इसके कुछ दिनों बाद से होटल मालिक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने झगड़े के आरोपी विवेक द्विवेदी के झगड़े शामिल नहीं होने की बात कबूली है। पीड़ित महिला ने आईजी ग्वालियर रेंज से मुलाकात करके मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने का आग्रह किया है। पीड़िता का दावा है कि आईजी ग्वालियर रेंज ने उन्हें निष्पक्ष जांच कराए जाने का भरोसा दिया है। गौरतलब है कि 26 जुलाई को गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित मंगल होटल में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से एक युवक घायल हो गया था। घायल युवक का नाम लोकेश दीक्षित बताया गया है। इस मामले में होटल मालिक हितेंद्र सिंह चौहान ने विवेक द्विवेदी व अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। आरोपी विवेक की पत्नी आम्रपाली द्विवेदी आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना से मिलीं है और मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। आम्रपाली का कहना है कि उनके पति विवेक द्विवेदी निर्दोष हैं और उन्हें झूठे प्रकरण में फसाया गया है। आम्रपाली का कहना है कि झूठे केस दर्ज कराने के बाद उनके पति और परिवार पर काफी दबाव है। आम्रपाली ने दावा किया है कि आईजी ग्वालियर रेंज ने उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है। वहीं इस मामले के एक अन्य आरोपी विजय पाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को निर्दोष बता रहा है। उसका कहना है कि होटल मालिक हितेंद्र चौहान ने उसे और उसके दोस्त विवेक द्विवेदी को झूठे केस में फसाया है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि होटल मालिक ने उन्हें कॉल करके बुलाया था। जब वह होटल पहुंचे तो लोकेश दीक्षित के पास एक पिस्टल थी, जिसके जमीन पर गिरने से चली गोली से खुद लोकेश ही घायल हो गया था। उसे पैर की एक उंगली में गोली लग गई थी। आरोपी विजय पाल ने लोकेश दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि गोली लगने के बाद वह विवेक और उसको 5 लाख रुपए देने के लिए दबाव बना रहा था। अन्यथा झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहा था। दोनों आरोपियों ने लोकेश की बात नहीं मानी तो होटल मालिक ने विवेक द्विवेदी और विजय पाल के विरुद्ध झूठा केस दर्ज करा दिया था। तभी से दोनों आरोपी फरार हैं। इसी बीच इस झगड़े से जुड़ा एक वीडियो और सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जो होटल मालिक का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि वे आरोपियों को जानते तक नहीं हैं। उन्हें जो नाम बताए गए उन्हीं का आधार पर उन्होंने केस दर्ज कराया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *