द मीडिया टाइम्स डेस्क
नयी दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब तख्तापलट हो चुका है. 24 घंटे में हालात काफी खराब हो गए हैं. सबसे ज्यादा खतरा वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को है, जिन्हें अब निशाना बनाया जा रहा है. दिल्ली में भी हलचल तेज है. आज बांग्लादेश के हालात पर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. विदेश मंत्री ने नेताओं को ताजा जानकारी दी. इससे पहले, पीएम पद से इस्तीफा देने के लिए बांग्लादेश की सेना ने शेख हसीना को केवल 45 मिनट दिए थे. इसी दौरान तख्तापलट की पटकथा लिखी गई.
हसीना ने फौरन देश छोड़ने का फैसला किया.
सेना के हेलिकॉप्टर ने उन्हें त्रिपुरा में एक लोकेशन पर छोड़ा. वहां से वह बांग्लादेश एयरफोर्स के ही एक प्लेन से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं. वहां भारत के एनएसए अजीत डोभाल उनसे मिले. इसके बाद हसीना को सेफ हाउस में रखा गया है. कहां? इसकी जानकारी कुछ ही लोगों को है. शेख हसीना फिलहाल भारत में ही रुक सकती हैं. बांग्लादेश की सेना नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार (Muhammad Yunus Bangladesh) बना रही है. यह कुछ-कुछ अंतरिम पीएम जैसा पद हो सकता है.