द मीडिया टाइम्स डेस्क
आज 15 अगस्त है। भारत में आज स्वतंत्रता दिवस है। आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। तब से हर साल 15 अगस्त को भारत में इंडिपेंडेंस डे मनाते आ रहे हैं। आज, 15 August 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लेकिन 15 अगस्त का महत्व सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। ये तारीख पूरी दुनिया के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है।
आज जान लें इस दिन कहां-कहां क्या-क्या हुआ?
बांग्लादेश के संस्थापक नेता कहे जाने वाले और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या 15 अगस्त को ही की गई थी। 1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश अलग राष्ट्र बना था। उसके करीब 4 साल बाद, 15 अगस्त 1975 को मुजीब-उर-रहमान को उनके परिवार के 8 सदस्यों के साथ बांग्लादेशी सेना की एक बागी टुकड़ी ने मार डाला था। इसलिए 15 अगस्त को बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक दिवस (National Mourning Day) होता है।