बिचारा फ़ूज़ाई: जब कुत्ते की नौकरी भी मुश्किल हो गई!

अगर आपको लगता है कि सिर्फ़ इंसानों की नौकरियों में स्ट्रेस होता है, तो ज़रा फ़ूज़ाई नाम के इस चीनी पुलिस कुत्ते की कहानी सुनिए। बेचारा सालभर मेहनत करता रहा, बम सूंघने की ट्रेनिंग ली, सिक्योरिटी ऑपरेशन में मदद की, और लेवल 4 टेस्ट भी पास कर लिया। लेकिन जैसे ही ड्यूटी के दौरान थोड़ी झपकी मार ली और गलती से अपने ही खाने के कटोरे में पेशाब कर दिया, पूरी साल की मेहनत पर पानी फिर गया—बोनस काट लिया गया!

अब सोचिए, इंसानों को ऑफिस में कुर्सी पर सिर टिकाने पर ‘पावर नैप’ कहा जाता है, लेकिन जब एक मासूम कुत्ता थोड़ी देर आराम कर ले, तो उसे अनुशासनहीनता माना जाता है। इससे बड़ी नौकरशाही की नाइंसाफी और क्या होगी?

जब पुलिस कुत्तों का भी होता है परफॉर्मेंस रिव्यू

इस पूरे वाकये को चीन के वाइफ़ैंग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट “Corgi Police Dog Fuzai and Its Comrades” पर साझा किया। वीडियो में फ़ूज़ाई का बाकायदा परफॉर्मेंस रिव्यू हो रहा था।

पहले तो अधिकारी ने तारीफ़ों के पुल बांधे—”तुमने पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया! सिक्योरिटी ऑपरेशन में सहयोग दिया! पुलिस डॉग टेस्ट भी पास किया!”

लेकिन फिर अचानक सुर बदल गया—”लेकिन तुमने ड्यूटी के दौरान आलस दिखाया और अपने ही खाने के कटोरे में… उफ़! इसका परिणाम यह होगा कि तुम्हारा सालाना बोनस जब्त कर लिया जाएगा!” बेचारे फ़ूज़ाई की आँखों में उस पल जो दर्द था, वह तो केवल वही समझ सकता है जो अपने बॉस से साल के अंत में ‘अप्रेज़ल मीटिंग’ के दौरान असली फीडबैक सुन चुका हो।

इंटरनेट सेना ने लिया फ़ूज़ाई का पक्ष

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही लोगों को फ़ूज़ाई की हालत से गहरा लगाव महसूस हुआ। कई लोगों ने अपने ऑफिस लाइफ से इसकी तुलना की।

🔹 “बेचारा फ़ूज़ाई! पूरे साल मेहनत की और सिर्फ़ एक गलती की वजह से बोनस काट लिया गया। यही तो हमारे साथ भी होता है!”

🔹 “अगर फ़ूज़ाई ने अपने ही कटोरे में किया, तो इसमें दिक्कत क्या है? बॉस के कटोरे में तो नहीं किया ना?”

🔹 “कुत्ता भी अगर वर्क-लाइफ बैलेंस नहीं बना सकता, तो आम आदमी की क्या औकात?”

हैप्पी एंडिंग: बोनस तो नहीं, पर न्यू ईयर गिफ्ट मिल गया!

इंटरनेट पर आई इस बाढ़ को देखकर पुलिस विभाग को भी अपनी गलती का एहसास हुआ। कुछ दिनों बाद एक और वीडियो आया, जिसमें बताया गया कि भले ही फ़ूज़ाई के स्नैक्स और बोनस जब्त कर लिए गए हों, लेकिन जनता के भारी समर्थन के चलते उसे एक स्पेशल न्यू ईयर गिफ्ट पैकेज दिया गया।

तो दोस्तों, कहानी की सीख यह है कि अगर कभी आपका बोनस कट जाए, तो ऑफिस के वॉट्सऐप ग्रुप में ‘फ़ूज़ाई का दर्द’ ट्रेंड करवा दो। हो सकता है, आपकी कंपनी भी अगले महीने एक “स्पेशल गिफ्ट पैकेज” देकर आपका दिल जीत ले!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *