स्तन कैंसर की रोकथाम में बड़ी उपलब्धि: 14.6 करोड़ महिलाओं की स्क्रीनिंग, 57,000 से अधिक मामलों की पुष्टि

नई दिल्ली: भारत में गैर-संचारी रोगों (NCDs) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में जानकारी दी कि देशभर में 14.6 करोड़ से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर के लिए स्क्रीनिंग की गई है। इसके अलावा, 9 करोड़ से ज्यादा महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई है।

कैंसर स्क्रीनिंग के आंकड़े

राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग (NCD) पोर्टल के अनुसार, अब तक 57,184 महिलाओं में स्तन कैंसर की पुष्टि हुई है, जिनमें से 50,612 महिलाएं वर्तमान में इलाज प्राप्त कर रही हैं। वहीं, 96,747 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चला है, जिनमें से 86,196 का इलाज जारी है

रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार के प्रयास

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2010 में ‘राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम’ (NP-NCD) लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य हाइपरटेंशन, डायबिटीज, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग और उपचार को सुलभ बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत अब तक:
770 ज़िला NCD क्लीनिक स्थापित किए गए हैं।
233 कार्डिएक केयर यूनिट (CCU) शुरू की गई हैं।
372 ज़िला डे-केयर सेंटर और 6,410 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर NCD क्लीनिक खोले गए हैं।

स्वास्थ्य जागरूकता और इलाज तक पहुंच

स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तकनीकी और वित्तीय सहायता दी जा रही है। साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं की मदद से 30 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। जोखिम वाले लोगों की पहचान कर उन्हें उचित इलाज के लिए रेफर किया जाता है।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में अहम कदम

सरकार का यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने, शुरुआती पहचान और उपचार सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच प्रदान करने पर केंद्रित है। इससे देश में स्तन और सर्वाइकल कैंसर के मामलों की जल्द पहचान और प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *