लाड़की बहिन योजना बंद नहीं होगी, और भी बढ़ेगा लाभ” – मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिया भरोसा

मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के दौरान घरेलू कामकाज करने वाली महिलाओं ने भावुक होकर कहा कि “लाड़की बहिन योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि हमारे जीवन का आधार है।” इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा, “यह योजना कभी बंद नहीं होगी, बल्कि हम इसे और अधिक प्रभावी बनाने पर विचार कर रहे हैं।”

रासिकाश्रय फाउंडेशन की पहल “जीवाची मुंबई, श्रमाची आनंदवारी” के तहत यवतमाल जिले के घाटंजी की 20 घरेलू कामगार महिलाओं को मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिला। सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में कई महिलाओं की आंखों में खुशी के आंसू थे। एक बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर कहा, “₹500 में घर चलाना बहुत मुश्किल था, लेकिन ‘लाड़की बहिन योजना’ से हमें बड़ी राहत मिली है।”

मुख्यमंत्री ने महिलाओं से बातचीत में भरोसा दिलाया कि सरकार उनके हितों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। महिलाओं ने इस दौरान मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि उन्हें मिलने वाला ₹10,000 का मानधन हर साल दिया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम निश्चित रूप से इस मांग पर विचार करेंगे।”

बैठक के दौरान कुछ बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि वे “लाड़की बहिन योजना” के पात्र नहीं हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे “निराधार योजना” के तहत सहायता प्राप्त करेंगी। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने रासिकाश्रय फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि सरकार गरीब और वंचित तबके के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है।

बैठक के बाद महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। एक महिला ने उत्साहित होकर कहा, “हमने कभी हवाई जहाज नहीं देखा था, लेकिन अब उसमें सफर भी किया। मुख्यमंत्री से मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है, और जब उन्होंने कहा कि लाड़की बहिन योजना जारी रहेगी, तो हमें बहुत राहत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *