गोलमुरी यातायात थाना टीम द्वारा की जा रही चलानी कार्यवाही

द मीडिया टाइम्स डेस्क झारखंड 

गोलमुरी यातायात थाना टीम द्वारा बर्मामाइन्स थाना क्षेत्र के RD टाटा चौक से लेकर सुनसुनिया गेट होते हुए बर्मामाइंस चौक तक सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग किए गए भारी वाहनों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई। इस दौरान लाल पर्ची चिपकाकर, भविष्य में गलत पार्किंग करने पर वाहनों को खड़ा न करने की चेतावनी दी गई और जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान कुल 45 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें आज शाम तक 10 (दस) वाहन स्वामियों से कुल 5 (पाँच) हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

यह अभियान रॉंग पार्किंग, ड्रंकन ड्राइविंग और रैश ड्राइविंग के खिलाफ गोलमुरी थाना क्षेत्र के टेल्को, सिदगोड़ा, गोलमुरी और बर्मामाइन्स सहित अन्य थाना क्षेत्रों में निरंतर चलाया जाता रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के यातायात नियमों के पालन हेतु अभियान जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *