“इतने केले बंदर भी नहीं खाते” – वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेटरों का उड़ाया मजाक, करारी हार के बाद फूटा गुस्सा

दुबई, 26 फरवरी 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भारत के खिलाफ करारी हार के बाद पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम की परफॉर्मेंस पर जमकर हमला बोला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद अकरम ने टीम की कमजोरियों को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वसीम अकरम ने कहा कि टीम में ‘बड़े बदलावों’ की जरूरत है और कुछ खिलाड़ियों को तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। लेकिन इस बीच उनका गुस्सा सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने खिलाड़ियों की ‘डाइट’ तक पर सवाल उठा दिए।

केलों की प्लेट देख भड़क गए अकरम!

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान जब खिलाड़ियों को केले खिलाए जा रहे थे, तो यह नजारा देख वसीम अकरम गुस्से से तिलमिला उठे। क्रिकेट शो ‘ड्रेसिंग रूम’ में चर्चा के दौरान अकरम ने मजाकिया लेकिन तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते!” इस बयान के बाद शो में बैठे वकार यूनिस, अजय जडेजा और निखिल चोपड़ा ठहाके लगाने लगे, लेकिन अकरम वहीं नहीं रुके।

उन्होंने आगे कहा, “मैं सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि आखिर यह क्या डाइट प्लान है? जब मैं खेलता था, तब कभी इतनी प्लेट भरकर केले नहीं देखे। सोचिए, अगर हम केले खा रहे होते और इमरान खान हमें देख लेते, तो वो हमारी धुनाई कर देते!”

मैच की बात करें तो भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को मात देकर उसके सेमीफाइनल की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और मामूली स्कोर खड़ा कर पाया, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से पार कर लिया। विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतक जड़कर टीम को आसान जीत दिलाई।

यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार थी, और इसके बाद न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत ने पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इस हार के बाद मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं और फैंस टीम के औसत प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट पर उठे गंभीर सवाल
वसीम अकरम पहले भी पाकिस्तान टीम के लचर प्रदर्शन पर खुलकर आलोचना कर चुके हैं, लेकिन इस बार उनका गुस्सा अपने चरम पर दिखा। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट का यह हाल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस टीम में 5-6 खिलाड़ियों को तुरंत बाहर करना चाहिए। टीम में कड़े बदलाव नहीं हुए, तो आने वाले टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान को सिर्फ हार ही मिलेगी।”

अकरम की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर भी दबाव बढ़ गया है कि वे टीम में बड़े बदलाव करें। अगले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा, लेकिन यह मैच महज औपचारिकता भर रह गया है, क्योंकि टूर्नामेंट में पाकिस्तान की दावेदारी अब खत्म हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *