दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अब दोनों आप नेताओं का इस्तीफा दिल्ली के एलजी वी.के सक्सेना के पास भेजा जाएगा।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो का शिकंजा कसा और मनीष सिसोदिया अभी सीबीआई के हिरासत में हैं।
मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति बनाने और लागू करने की कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले की चल रही जांच के तहत रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई ने वर्ष भी 2021-22 के लिए शराब नीति बनाने और उसे लागू करने के दौरान कथित भ्रष्टाचार को लेकर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
आप पार्टी पर लगातार लगते तोहमत को देखते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।