पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम है. गणपति के आते ही लोगों ने अपने घर में उनका जोरों से स्वागत किया. बॉलीवुड सितारे भी हर साल की तरह गणपति की भक्ति में डूबे नजर आए. बॉलीवुड सितारों ने भी अपने घर में बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा को अपने घर लाईं थीं. डेढ़ दिनों के बाद शिल्पा ने गणपति का विसर्जन कर दिया. इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने घर के नीचे जमकर ठुमके लगाए.
गणपति की विदाई के इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी नजर आए. हालांकि राज कुंद्रा ने मास्क पहना हुआ था. राज कुंद्रा ने मास्क पहने ही अपनी पत्नी के साथ बप्पा के विसर्जन पर डांस किया. इसके साथ ही राज कुंद्रा अब 2 साल बाद इंस्टाग्राम पर वापसी करने जा रहे हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा हर साल अपने घर गणपति का स्वागत करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी आते ही शिल्पा शेट्टी ने अपने घर गणेश भगवान का स्वागत किया. साथ ही उनका विसर्जन भी धूमधाम से किया. विसर्जन के मौके पर शिल्पा ने घर के नीचे मराठी लुक में मकर ठुमके लगाए.
Thanks in support of sharing such a nice opinion, article is nice, thats why i have read it fully