इंदौर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला आया सामने
द मीडिया टाइम्स डेस्क
इस बार बैंक के रिटायर्ड अफसर को ईडी का वारंट दिखाकर करीब 40 लाख रुपए ठग लिए हैं। इस तरह से धोखाधड़ी का शहर में यह 8वां बड़ा मामला है। बदमाशों ने वारंट के नाम पर इतना धमकाया कि रिटायर्ड अफसर कुछ समझ नहीं सके और 2 दिन तक अकेले ही कमरे में डिजिटली अरेस्ट रहे। बदमाशों ने करीब 40 लाख रुपए पर हाथ साफ किया है। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, घटना महालक्ष्मी नगर की सनसिटी कॉलोनी में रहने वाले 61 वर्षीय राकेश गोयल के साथ हुई। वे एसबीआई से रिटायर्ड अधिकारी हैं। जिसमें उन्हें अनजान नंबर से आया था। जिसमें वीडियो कॉल पर दिखा दिया फर्जी वारंट, गिरफ्तारी का डर बताया गया था। गोयल ने बताया कि आरोपियों को उन्होंने ऐसे किसी खाते के ट्रांजेक्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं होना और ऐसा नहीं करना बताया तो बदमाशों ने एक अफसर की तरह धमकाते हुए उन्हें वीडियो कॉल कर उनके नाम का वारंट भी दिखाया। वारंट देखने के बाद गोयल को वह सही लगा और वे झांसे में आ गए। बदमाशों ने गोयल से कहा कि जिन बैंक खातों से मनी लॉन्ड्रिंग की गई है, उनमें आपके आईडी इस्तेमाल हुए हैं। फिर धमकाया कि घर-परिवार में भी किसी को कुछ बताया तो गिरफ्तार कर लेंगे