द मीडियाटाइम्स डेस्क
इंदौर जिले के ग्राम सिमरोल में स्थित आईआईटी कैंपस में बने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को 15 अगस्त को बम से उड़ने का एक ईमेल मिलने के बाद स्कूल परिसर में दहशत का माहौल है। धमकी वाले इस ईमेल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम लिखा है। ईमेल स्कूल प्रिंसिपल के ऑफिशियल आईडी पर शुक्रवार को भेजा गया। इस मामले में सिमरोल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है डॉग स्क्वाड और स्टाफ को अलर्ट किया है। इस संबंध में पी एम केंद्रीय विद्यालय के सिक्योरिटी ऑफिसर ने इस बारे में सिमरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जहां डॉग स्कार्ड के साथ बम डिटेंक्ट एंड डिस्पोजल स्कार्ड भी मौके कर पहुंची और स्कूल परिसर के आलावा आईआईटी कैम्पस में सर्चिंग की। इस बारे में डीएसपी हेडक्वार्टर ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि मेल में 15 अगस्त के दिन स्कूल को बम से उड़ने की धमकी सहित कई अपशब्द भी लिखे हैं। फिलहाल आईआईटी परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी है। सभी विद्यार्थियों को अपना आईडी के साथ ही एंट्री दी जा रही है। वहीं अभिभावकों को गेट नंबर 2 के बाद आने की अनुमति नहीं है। मामले में शिकायत के बाद साइबर टीम भी जांच कर रही है।