कही आप परिवार सहित घुमने का मन बना रहे हो तो आइये हम बता रहे है कुछ एसे पर्यटक स्थलों के बारे मे जिसे जान कर आप भी रह जाएगे उत्सुक

द मीडिया टाइम्स डेस्क – नासिर खान  / सुमित सिंग

हिंदुस्तान में कही जन्नत है, तो वह है मुबई एवं पुणे के मध्य स्थित लोनावाला, आप को बतादे की,हिंदुस्तान में पर्यटक स्थलों में जम्मू कश्मीर उतराखंड के बाद लोना वाला को सबसे प्रसिध पर्यटक स्थल माना जाता है ,जो मुबई से 100 की.मी की दुरी पर स्थित है वही पुणे से 60 की.मी पर स्थित है गोरतलब है की लोना वाला से आप 22 की.मी दूर स्थित पावना डेम में आपको प्राक्रतिक झरनों के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के 6 किले देखने को भी मिलेगे यहाँ पासीफ्लोरा पर्यटकों कीसेवा में उचित दामो पर सेवाए प्रदान करता है यहाँ की खास बाते हम आप को तस्वीरों के माध्यम से बताने जा रहे है – चलिए आप को ले चलते है आंबे गाव जहा आप को सुन्दर से झरने बहते नजर आएगे जिसे देख कर आप भी, मदहोस हो जाएगे, वही यहाँ पर पर्यटकों की सेवा के लिए दुकानदारो द्वारा अपनी दुकाने सजा कर रखी जाती है ! अब सवाल यह भी खड़े होते है की यहाँ के स्थानीय लोग कुछ माह पूर्व लोनावाला में  घटित घटना से भी सबब नहीं ले रहे है इन तस्वीरों में स्थानीय लोग जान जोखिम में डाल कर बहते झरने के पास सेल्फी लेते नजर आ रहे है

अब आप को ले चलते है लोहा गड की और जहा रास्ते में आप को महाराष्ट्र सासन के जरुरी निर्देश भी देखने को मिलेगे जहा पावना डेम के बैकवाटर स्थित टापुओं को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। महाराष्ट पर्यटन विकास निगम के जल पर्यटन केंद्र, सैलानी आईलैंड तथा वन विभाग के  आईलैंड को पर्यटन केंद्र विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है अब बात करते है छत्रपति शिवाजी महराज की तो छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे बहादुर और प्रतिष्ठित शासकों में से एक थे। महान योद्धा को किलों का काफी शौक था। अपने शासनकाल में उन्होंने ऐसे कई शानदार किलों को बनवाया था, जिनकी खूबसूरती आज भी वैसे ही बरकरार है। लेकिन कुछ संरचनाएं कम रखरखाव की वजह से  खराब होने की कगार पर है

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *