ओंकारेश्वर में फौजी बाबा की गला घोंटकर हत्या.

The Media Times MP desk

 

गुरूपूर्णिमा पर दीक्षा लेने वाला सेवादार निकला हत्याराआश्रम में मिली डेथबॉडी

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में फौजी बाबा की हत्या कर दी गई है। बाबा का शव ओंकार पर्वत स्थित उनके चंद्रबिंदू आश्रम में मिला है। इस केस में पुलिस ने हत्यारे आरोपी सेवादार को हिरासत में ले लिया है। बताते है कि सेवादार उनसे रूपए की डिमांड करता था। बाबा ने उसे आश्रम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मांधाता पुलिस के मुताबिक, ओंकार पर्वत पर परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले चंद्रबिंदु आश्रम में साधु महाराज की लाश मिली है। जिनकी पहचान 82 वर्षीय राजेंद्र शुक्ला उर्फ फौजी बाबा के रूप में हुई है।वे सेना से रिटायर्ड है, इसलिए फौजी बाबा के नाम से जाने जाते है। दोपहर 3 बजे का मामला है। टीआई अनोक सिंधिया समेत पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपी सेवादार अभिषेक को कस्टडी में लिया है। बाबा के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।आरोपी महत्वाकांक्षी था, बाबा से गुरूपूर्णिमा पर ली थी दीक्षाबताते है कि आरोपी अभिषेक ने सप्ताह भर पहले ही फौजी बाबा से गुरु दीक्षा ली थी। वह गुरु पूर्णिमा से चेला बनकर उनकी सेवा कर रहा था। लेकिन वह महत्वाकांक्षी था। एक हफ्ते के भीतर ही वह बाबा से पैसे की डिमांड करने लगा। कहने लगा कि मैं पढ़ा-लिखा हूं, संस्कृत में ग्रेजुएट हूं, मुझे कुर्सी-टेबल और अन्य संसाधन चाहिए। बाबा ने उसकी मांगों को खारिज कर दिया और कहा कि तुम चले जाओ, मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है। इसी बात से गुस्साए सेवादार अभिषेक ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *