द मीडिया डेस्क
गत दिनों सोशल मीडिया पर पालखेड़ी शासकीय स्कूल के प्राचार्य के सी मालवीय का एक कथित आडियो वायरल हुआ था, ऑडियो में सनातन धर्म विरोधी बयान को लेकर आज बुधवार को पांच गांवों के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय के बडौद चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया, ग्रामीण पुलिस और तहसीलदार के सामने प्राचार्य पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे, आखिर पुलिस के FIR दर्ज करने के बाद ग्रामीण माने। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया की पालखेड़ी शासकीय स्कूल में बच्चों के सामने धर्म विरोधी बातें करने के विरोध में ग्रामीणों ने यहां प्रदर्शन किया, प्राचार्य के खिलाफ विधि सम्मत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।