द मीडिया टाइम्स डेस्क
ग्वालियर: पुलिस ने “मानव अधिकार का संरक्षण” नामक संगठन की आड़ में ब्लैकमेल करने वाली गैंग को दबोचा है। गैंग के सदस्य एक ब्यूटी पार्लर पर 50 हज़ार की वसूली करने के लिए पहुंची थी। खबर मिलते ही विश्वविद्यालय पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया है। पटेल नगर स्थित ब्यूटी पार्लर के संचालक समीर शेख ने ग्वालियर की विश्वविद्यालय पुलिस को सूचना दी थी कि “मानव अधिकार संरक्षण” नाम की संस्था चलाने का दावा करने वाले तीन लोग उसके ब्यूटी पार्लर पर पहुंचे है। इन लोगों ने ब्यूटी पार्लर में आते ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जब समीर ने वीडियो रोका तो आरोपियों ने समीर से 50 हज़ार की मांग की। और न देने की सूरत में उसके ब्यूटी पार्लर पर पुलिस का छापा डलवाने और सेक्स रैकेट में फसाने की धमकी दी। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय पुलिस पटेल नगर स्थित ब्यूटी पार्लर पहुंची। और मानव अधिकार संरक्षण के नाम से 50 हज़ार रुपए की वसूली के लिए धमकाने वाले तीन लोगों को मौके से पकड़ लिया।
विश्वविद्यालय पुलिस की गिरफ्त में आरोपी:-
मानव अधिकार का संरक्षण” नामक संगठन की आड़ में ब्लैकमेल करने वाली गैंग यों के नाम अनूप गुर्जर, संतोष राजावत और अमित नरवरिया है। पुलिस को इन लोगों के पास से मानव अधिकार संरक्षण के आइडेंटी कार्ड भी मिले हैं। एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल डाटा के आधार पर अन्य वारदातों का खुलासा होगा।