द मीडिया टाइम्स
मधुबनी: विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत ने जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को आवेदन के माध्यम से जयनगर नगर पंचायत को नगर परिषद में तब्दील करने की मांग की है, दिए गए आवेदन में श्री राऊत ने कहा है कि वर्ष 2001 में ही जयनगर को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है,करीब 23 वर्षों में शहर का विस्तारीकरण लगभग 10 किलोमीटर में फैल गया है l इसके कुल जनसंख्या 72000 हजार के आसपास है l आवेदन में श्री राऊत ने कहा है कि सीमावर्ती शहर जयनगर (मधुबनी) जिले का प्रमुख व्यावसायिक शहर है,जो सामूहिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण व संवेदनशील है l बिहार सरकार द्वारा कैबिनेट में लिए गए निर्णय के आलोक में जयनगर नगर पंचायत को नगर परिषद के लिए सभी मापदंडों का पूरा कर रहा है l इतना ही नहीं जयनगर मधुबनी जिला को सबसे अधिक राजस्व देने वाले अनुमंडल भी है |
अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय, निबंधन कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, विद्युतग्रिड व पावर सव स्टेशन, डीबी कॉलेज, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा,सर्किट हाउस, वी बाजार, और जीवनदीप अस्पताल हैं l यह सब जयनगर नगर पंचायत के सीमा से बाहर अवस्थित है,इन सभी क्षेत्रों को जयनगर नगर परिषद बनाकर नहीं जोड़ा गया तो हजारों लोग विकास के मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाएंगे | इससे विकास ही अवरुद्ध नहीं होगा,बल्कि सरकार के राजस्व में भी वृद्धि नहीं होगी |
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वर्तमान में 14 वार्ड वाली नगर पंचायत की जनसंख्या 21782 है | बता दे की जयनगर बस्ती पंचायत जिसकी जनसंख्या 12282,14 वार्ड वाली देवधा दक्षिणी पंचायत की जनसंख्या 12995,15 वार्ड वाली दुल्लीपट्टी पंचायत की जनसंख्या 12076, बेलही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 1,2, व 3 की जनसंख्या 4718 और बेलही दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 14, 15, 16, व 17 की जनसंख्या 3766 है l जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल की जा सकती है |
माननीय जिला पदाधिकारी से प्रार्थना है कि उपरोक्त बातों का अवलोकन करते हुए अपने स्तर से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करते हुए जयनगर नगर पंचायत को नगर परिषद की दर्जा देने की कृपा करें | वहीं जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को आदेश दिया कि जल्द प्रस्ताव तैयार कर जिला को मुहैया कराया जाए |