द मीडिया टाइम्स डेस्क
नई दिल्ली: रेसलर विनेश फोगाट ने विधानसभा चुनाव जीत लिया है। कांग्रेस ने जुलाना से विनेश को टिकट दिया था। उन्होंने भाजपा को योगेश कुमार को हरा दिया है। विनेश पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए हिस्सा लिया था। वह 50 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई थी। पूरे देश को उम्मीद थी कि गोल्ड मेडल आएगा। लेकिन फाइनल से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा था और इसी वजह से डिक्वालिफाई कर दिया गया।
बजरंग पूनिया ने दी जीत की बधाई
पेरिस ओलंपिक के बाद विनेश फोगाट के साथ बजरंग पूनिया भी कांग्रेस में शामिल हुए थे। बजरंग ने 2020 तोक्यो ओलंपिक में मेडल जीता था। विनेश की जीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी। और विनेश इसमें विजेता रही।’