जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुईयांडीह के बाबूडीह स्वर्णरेखा नदी में शुक्रवार को डूबे मनीष कुमार का शव पुलिस ने चौथे दिन बरामद कर लिया। इस घटना के बाद मृतक की मां दीपा देवी और बहन चंचल कुमारी ने इसे हत्या करार देते हुए सोनम कुमारी और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवार के मुताबिक, मनीष गोविंदपुर का निवासी था लेकिन बाबूडीह में टेंट लाइट साउंड के गोदाम में रहकर काम करता था। घटना के दिन, बाबूडीह निवासी सोनम कुमारी ने मनीष को शाम करीब 5 बजे फोन कर नदी किनारे बुलाया। वहां पहले से दो अन्य युवतियां और दो युवक मौजूद थे। मनीष के पहुंचने पर सोनम ने उससे किसी बात पर बहस शुरू कर दी और अचानक नदी में कूद गई। मनीष ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका।
सोनम को उसके साथियों ने सुरक्षित निकाल लिया और पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई। मनीष के परिवार ने दावा किया है कि वह कुशल तैराक था और नदी में डूबने की संभावना नहीं थी। मृतक की मां ने सोनम और उसके साथियों पर मनीष की साजिशन हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।