कुमारी रंजना प्रधान संपादक द मीडिया टाइम्स
गावस्कर- बोर्डर ट्रॉफी की गरिमा आहत हो गई क्योंकि रोहित की सेना ने ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेक दिए. एक दशक से यह ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट खेमे की जहाँ शान थी वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी हमसे छीन कर 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड दिया.
पर्थ में 295 रनों की जीत के साथ गावस्कर- बोर्डर ट्रॉफी की आगाज़ करने वाली भरतीय टीम कहाँ कमजोर पड़ गई यह उलझन भारतीय क्रिकेट प्रेमिओं को खाए जा रही है, आखिर चूक कहाँ हुआ यह गहरे मंथन का मुद्दा बनकर सुरसा की तरह खड़ा है.
भारत ने 1 दशक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाई. टीम इंडिया को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने हार के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई. बदलाव के कठिन दौर से गुजर रही भारतीय टीम को अब स्वदेश लौटने के बाद काफी आत्ममंथन करना होगा.वहीं मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा.अगला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन कब और कहां होगा, इसके बारे में जानने को लेकर लोग उत्सुक हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का प्रथम आयोजन 1996-97 में फिरोज शाह कोटला दिल्ली में हुआ था.सचिन तेंदुलकर इस पहले सीरीज के कैप्टन थे और भारत यह सीरीज 4 विकेट से जीता था पिछले एक दशक से यह ट्रॉफी भारत की आन बान शान थी।
होगा.भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 10 साल बाद उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिली। इससे पहले वह 2014-15 में यह ट्रॉफी जीती थी। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवाया ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की संभावना भी खत्म हो गई। भारत के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। उनको पीठ में दिक्कत है।
ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा सीरीज में भारत ने शुरुआत जीत से की लेकिन बाद में टीम इंडिया उस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सकी और सीरीज गंवा बैठी. भारत के पास दो साल बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से हार का हिसाब बराबर करने का सुनहरा मौका होगा.भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 10 साल बाद उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मिली। इससे पहले वह 2014-15 में यह ट्रॉफी जीती थी। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को गंवाया ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की संभावना भी खत्म हो गई। भारत के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। उनको पीठ में दिक्कत है।
सिडनी में हारा भारत
बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में इस उम्मीद से उतरी थी कि वह यह मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर लेगी। आउट ऑफ फॉर्म रोहित शर्मा के इस मैच से बाहर होने पर जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की। पहली पारी में 185 रन पर आउट होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट किया। ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर आउट हो गई।
बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavakar Trophy) का अगला आयोजन साल 2027 में होगा. इसका मेजबान भारत होगा.भारत में 2 साल बाद फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होगा. भारत में यह सीरीज जनवरी के बीच में शुरू होकर फरवरी तक खेली जाएगी. मेजबान होने के नाते भारत यहां फायदे में रह सकता है.
परंतु यहाँ अब हज़ारों प्रशन्न उठ खड़े हुए हैं क्या विराट और रोहित को सन्यास लेना चाहिए, क्या देश मे एक मौके के तलाश में बैठे युवा क्रिकेटरों को मौका दिया जाना चाहिए.कोच और कोचिंग की जिमेदारी क्या होनी चाहिए.से वेक्टर की भूमिका क्या होनी चाहिए, ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद जब गावस्कर मैदान में आए तो इन सारे मुद्दों पर उन्होंने अपनी बेबाक राय दी.