द मीडिया टाइम्स डेस्क झारखंड
दुमका सिद्धू कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी में पिछले 45 दिनों से चल रही तालाबंदी को आज प्रशासनिक पहल पर समाप्त कर दिया गया। प्रशासन ने गेट में लगे तालों को तोड़कर खोलने का निर्णय लिया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही का नेतृत्व मजिस्ट्रेट विनीत कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश मंडल ने किया, जिसमें एसकेएमयू के कुलपति डॉ. विमल कुमार और कुलसचिव राजीव कुमार भी उपस्थित थे।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर थाना और दिग्गी थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। इस कार्रवाई के दौरान यूनिवर्सिटी के दो एकेडमिक भवन और एक प्रशासनिक भवन के गेट में लगे तालों को तोड़कर खोला गया। उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई के समय हड़ताली शिक्षेतर कर्मचारी वहां उपस्थित नहीं थे।
यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर की गई, जो एसकेएमयू के कुलसचिव के पत्र के आलोक में हुई। पत्र में शिक्षेतर हड़ताली कर्मचारियों द्वारा यूनिवर्सिटी के कई भवनों में ताला बंदी कर शैक्षणिक कार्य को ठप करने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इस कदम को उठाने का निर्णय लिया।
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन ने शैक्षणिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि यूनिवर्सिटी में शांति और सामान्य स्थिति बहाल होगी, जिससे छात्रों और शिक्षकों को अपनी पढ़ाई और कार्य में कोई बाधा न आए।