द मीडिया टाइम्स डेस्क झारखंड
आदित्यपुर: चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम आर.ए.एम ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया और निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने प्लेटफॉर्म निर्माण में देरी को लेकर संबंधित अधिकारियों और एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई। डीआरएम ने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन का काम जनवरी तक पूरा होना था, लेकिन अभी तक अधूरा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। डीआरएम ने कहा कि रेलवे का उद्देश्य है कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने एजेंसी को सख्त चेतावनी देते हुए कार्य में तेजी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आदित्यपुर स्टेशन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने का काम जारी है। डीआरएम ने कहा कि स्टेशन का निरीक्षण पूरी गंभीरता से किया गया है, और तय समय सीमा में कार्य पूरा किया जाएगा।