Chhaava’ पर विवाद! नाचते महाराज पर मंत्री की आपत्ति, रिलीज़ पर संकट?

बॉलीवुड में फिल्में बनती हैं, कहानियां गढ़ी जाती हैं, लेकिन अगर इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लग जाए, तो हंगामा तय है! इस बार निशाने पर है विक्की कौशल की अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘Chhaava’, जिसमें छत्रपति संभाजी महाराज के डांस सीन को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कड़ा ऐतराज जताया है।

“इतिहासकारों को दिखाओ, नहीं तो रिलीज़ नहीं होगी!”

उदय सामंत ने साफ कहा कि फिल्म को पहले इतिहासकारों और विशेषज्ञों से अनुमोदित करवाना चाहिए। अगर किसी ने आपत्ति जताई, तो फिल्म पर रोक लगा दी जाएगी। मंत्री जी को फिल्म में संभाजी महाराज के डांस सीन से सबसे ज्यादा दिक्कत है और उन्होंने कहा कि इसे तुरंत हटाया जाए।

बॉलीवुड बनाम इतिहासकारों की जंग!

सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गर्मा गया है। कुछ लोग इसे क्रिएटिव फ्रीडम बता रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि ऐतिहासिक किरदारों को पूरी संवेदनशीलता के साथ दिखाना चाहिए।

इस बीच, फिल्म के मेकर्स Maddock Films और डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर अभी तक इस विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं।

अब देखना ये होगा कि ‘Chhaava’ बिना किसी कट के रिलीज़ होगी या फिर इतिहास और बॉलीवुड के इस टकराव में कोई बड़ा बदलाव आएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *