द मीडिया टाइम्स डेस्क झारखंड
जमशेदपुर के सोनारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने सोनारी के खूंटाडीह के एक घर मे छापेमारी कर वंहा से भारी मात्रा मे कोरक्स सिरफ, 23 लीटर जावा महुआ शराब और दो मोबाइल फोन को पुलिस ने जप्त किया है, उक्त घर से इस मामले मे संलिप्त एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है,
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि जमशेदपुर पुलिस नशा के खिलाफ अभियान चला रही है, इससे पहले भी पुलिस को मानगो थाना क्षेत्र मे इस तरह के नशीली दवाइयों का खेप पकड़ा जा चूका है, सिटी एसपी ने कहा कि वरिय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनारी के खूंटाडीह के एक घर मे नशीली दवाइयों की बिक्री हो रही है,
जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया, टीम ने छापेमारी कर नशीली दवाइयों के खेप के साथ 23 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है, साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, फिलहाल पुलिस ने नशा के दवाइयों की बिक्री के आरोप मे उसे जेल भेज दिया गया है।