द मीडिया टाइम्स डेस्क झारखंड
दुमका जिले के जरमुंडी थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए चार अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गए नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें राजस्थान के न्यायाधीश भुवन गोयल का मोबाइल भी शामिल है।
1 जनवरी को बासुकीनाथ धाम में पूजा के दौरान राजस्थान के जयपुर हाई कोर्ट के जज भुवन गोयल का मोबाइल चोरी हो गया था। जज की शिकायत पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की और कई टीमों का गठन कर छापेमारी की।
जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बासुकीनाथ धाम मंदिर में भारी भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने जज समेत कई श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी किए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तकनीकी सहायता और जांच के आधार पर तीनपहाड़ इलाके के बाबूपुर गांव में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर बिहार के किशनगंज और पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश बॉर्डर इलाके से दो और चोरों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार चोरों ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोरी गैंग से जुड़े होने की बात कबूली। पुलिस ने चोरी के सभी नौ मोबाइल बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार अपराधियों को दुमका न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और अन्य गैंग की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।