द मीडिया टाइम्स डेस्क
दोस्तों महाकुंभ गंगा स्नान 26 फरवरी तक जारी है.अगर आप प्रयाग जाने का मन बना रहे हैं तो बिलकुल जाएं.योगी जी के राज में रहने की उत्तम और उम्दा इंतजाम है.
घर बैठे आप कुंभ मेले में टेंट हाउस में रहने की बुकिंग करवा सकते हैं. वैसे तो गूगल पर बुकिंग के अनेकों संसाधन उपलब्ध हैं लेकिन द मीडिया टाइम्स की एडिटर इन चीफ ने प्रयाग राज के बुकिंग अधिकारी श्री दया शंकर मिश्रा से फोन पर बात कर बुकिंग और रहने की सारी जानकारी ली l जाने से पूर्व आप अपना कोई भी पहचान पत्र श्री मिश्रा के उपलब्ध मोबा.no.
+919576051967 सम्पर्क कर भेज सकते हैं.8000 से 5000 के बीच आपको रहने की उत्तम टेंट उपलब्ध है.एयर पोर्ट से पिक अप और ड्रॉप की सुभिदा उपलब्ध है.आप बेफिक्र होकर कुंभ में जाइए और शाही स्नान करिए.