इंदौर/ लूट की वारदात पंजाब नेशनल बैंक में हुई शुरुआती जांच के मुताबिक बदमाश ने सूचना के बाद डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा और अन्य अफसर मौके पर पहुंचे है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक बदमाश हवा में फायर कर बैक के यहां से बैग लेकर फरार हुआ है। पुलिस अफसरों को फुटेज मिले हैं, जिसमें बदमाश बैक से निकल रहे कस्टमर के साथ वारदात कर फरार हुआ है। फिलहाल पुलिस लूटेरे की जानकारी जुटाने में लगी है। लूट की राशि करीब दस लाख के लगभग बताई जा रही है।मौके पर पहुंचे एडीशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि बदमाश के पास लायसेंसी जैसी 315 जैसी बंदूक थी। बदमाश बैक के अंदर आया, जिसमें सबसे पहले फायर कर दहशत फैलाई। इसके बाद काउंटर पर बैठी महिला से रुपए बैग में भरवाए इसके बाद फरार हो गया। वहीं पुलिस ने अंदेशा जताया कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश एक्स मिलिट्री का रिटायर्ड कर्मी हो सकता है। पुलिस को ऐसी शंका है कि उसके साथ ओर भी बदमाश साथ होंगे। उनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है। मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची है।