द मीडिया टाइम्स डेस्क
महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मराठा आरक्षण बिल विधानसभा से पास कर दिया है, महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया इस बिल को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल गई थी फिर कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे विधानसभा में पेश किया गया था। उधर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से आप-कांग्रेस को जहां फायदा होता दिख रहा है वहीं, बीजेपी हारती दिख रही है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अवैध करार दिए 8 मतों को वैध मानते हुए रिकाउंटिंग की जाए। ये 8 वोट, आप उम्मीदवार के पक्ष में गए थे वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा है