द मीडिया टाइम्स
नर्मदापुरम में रविवार की अलसुबह सीजन की पहली जोरदार बारिश देखने को मिली। रात करीब 3 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई। सुबह करीब 5 बजे बिजली की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई। 2 घंटे हुई जोरदार बारिश के चलते लोगों को जहाँ गर्मी और उमस से राहत मिली तो वही शहर के कई कालोनियों की सड़को सहित मुख्य बाजार स्थित दुकानों के अंदर पानी भरा गया। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर दो फीट तक पानी देखने को मिला तो वही के कालोनियों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। अचानक हुई जोरदार बारिश ने नगर पालिका के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। वही मौसम विभाग ने बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर में अलग- अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। शहर के मुख्य बाजार जयस्तंभ चौक पर करीब 3 से 4 फ़ीट पानी भरा जाने के चलते आसपास की दुकानों में पानी भर गया। जिसके चलते दुकानों में रखा सामान गीला हो गया। इस दौरान कई दुकानदार दुकान से पानी खाली करते दिखाई दिए। वही नारायण नगर पुलिया में अत्यधिक पानी आ जाने के चलते कालोनी में बैक वाटर भरा गया। इस दौरान लोग जान जोखिम में डालकर कालोनी में जाते हुए दिखाई दिए तो वही कई चार पहिया वाहन में पानी मे डूबे नजर आए। इसके अलावा महिमा नगर, नारायण नगर, होमगार्ड आफिस के बाजू में, जयस्तम्भ चौक, गाँधी चौक पर सड़को पर पानी भर गया। वही शहर की कई कालोनियों में लोगो के घरों के अंदर पानी भर गया।वही जिले में बीते 24 घंटे में नर्मदापुरम में 62.0 मिमी, इटारसी में 168.4 मिमी, पिपरिया में 240.0 मिमी, सोहागपुर में 164.0 मिमी, बनखेड़ी में 127.8, मिमी,डोलरिया में 141.2 मिमी,सिवनी मालवा में 76.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।