द मीडिया टाइम्स डेस्क
ग्वालियर : क्राइम ब्रांच के पास फोन पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 07 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है…जहां पुलिस ने ठगी के शिकार फरियादी की शिकायत पर FIR दर्ज की है.. और साइबर क्राइम की टीम आरोपीयों तक पहुंचने की कोशिश में है.. गौरतलब है कि थाटीपुर थाना क्षेत्र की गोविंदपूरी कॉलोनी में रहने वाले जगदीश शर्मा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं,दरसल उनके फोनपे पर ट्रांजैक्शन करने में कुछ तकनीकी प्रॉब्लम आने के बाद उन्होंने गूगल से फ़ोनपे कस्टमर केयर का नंबर खोजा और उसे नंबर पर बात की.. दूसरी ओर से शातिर ठग ने वीडियो कॉल करके फ़ोन पे की समस्या को दूर करने की बात कही.. और उनका नेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड ले लिया और उनके अकाउंट को खाली करते हुए 07 लाख रुपए से अधिक की रकम उड़ा ली.. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस का कहना है साइबर तकनीक के माध्यम से ठागों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।