मंदिर परिसर में हो रहे धार्मिक आयोजन मैं शिवलिंग बना रहे बच्चो पर गिरी दीवार, नौ बच्चों की मौत दो घायल

द मीडिया टाइम्स डेस्क 

मध्य प्रदेश:-  के शाहपुर में रविवार को सुबह मंदिर परिसर के पास की दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौत हो गई।इस हादसे मैं दो बच्चे घायल भी है जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा हैं। सावन के महीने में यहां मिट्टी के शिवलिंग बनाए जा रहे थे आज रविवार होने के कारण यहांआठ से 14 साल के बच्चे भी बड़ी संख्या शिवलिंग बनाने पहुंचे थे। प्रत्यदाशियो ने बताया कि यह सभी बच्चे जिस ओर बैठे थे वहां एक पुराना मकान बना हुआ है जो पचास साल पुराना बताया जा रहा है और इसी मकान की ईंट से बनी दीवार के पास  शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर दिवार  गिरी, ओर इसके मलबे में  बच्चे दब गए

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया:-

है साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है

घटना  के बाद चीख पुकार मच गई:—

इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई। तत्काल ही दीवार के मलबे को हटाने का कार्य शुरू हुआ तो इसके नीचे और दबे बच्चों को निकाला गया। बच्चो को निकलने में नगर परिषद, पुलिस व नगरवासियों ने एक जुट होकर बच्चो को मलबे से निकाला घटना की सूचना मिलने पर रहली विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे। तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके का जायजा लिया
हादसे के बाद लोग घायलों को लेकर शाहपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रविवार होने के कारण अस्पताल में एक भी डाक्टर नहीं मिला। केवल एक कर्मचारी यहां मौजूद था। जिससे गंभीर घायल बच्चो को प्राथमिक इलाज भी मुहैया न हो सका इसको लेकर क्षेत्रवासियों  ने इस पर नाराजगी जाहिर की। लोगों ने कहा कि यहां जो डाक्टर हैं वे कभी-कभार ही  आते हैं जो दस्तखत करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जब बच्चों को लाया गया तो मलहम पट्टी करने वाला भी मौजूद नहीं था।
इस दर्दनाक हादसे मैं कुल 9 बच्चो को अपनी जान गंवानी पड़ी है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *