48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में NDPS अधिनियम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

द मीडिया टाइम्स 

मधुबनी: 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) पर श्री विक्रांत कुमार मिश्र, असिस्टंट सब पी.पी. (एन.डी.पी.एस.), जिला स्तर न्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री गोविन्द सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी एसएसबी, श्री विवेक ओझा, उप कमांडेंट (प्रचालन), श्रीमती सुप्रिया कुमारी, वकील (एन.डी.पी.एस.), श्रीमती निशी एल टोपनो, औषधि निरीक्षक, अनुमंडल जयनगर, पी एस.आई. मोनिका कुमारी, पी एस.आई. हीरामणि, पी एस.आई. अमित कुमार, एस.आई गोपाल कृष्णा पुलिस स्टेशन जयनगर और 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एसएसबी के जवानों और अधिकारियों को नशीले पदार्थों से संबंधित कानूनी प्रावधानों और उनके प्रवर्तन के बारे में अद्यतन जानकारी प्रदान करना था।

इस कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई:
– NDPS अधिनियम के प्रमुख प्रावधान
– नशीले पदार्थों की पहचान और वर्गीकरण
– जब्ती और गिरफ्तारी की प्रक्रिया
– साक्ष्य संग्रह और संरक्षण
– केस दर्ज करने और अदालती कार्यवाही की प्रक्रिया

श्री गोविन्द सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी एसएसबी ने कहा, “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे जवानों को नशीले पदार्थों की तस्करी से निपटने में सक्षम बनाएगा। NDPS अधिनियम की गहन समझ हमें कानून के अनुसार प्रभावी कार्रवाई करने में मदद करेगी।”

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएसबी के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपने कर्मियों को अद्यतन रखना और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रभावी निर्वहन के लिए तैयार करना है। इस तरह के नियमित प्रशिक्षण से सीमा सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *