द मीडिया टाइम्स
राजेंद्र रेगमी जैसे लोग बिड़ले ही धरती पर जन्म लेते हैं – डॉ मदन मोहन झा
पटना : बिहार की धरती पर नेपाल से आये श्री राजेंद्र रेग्मी उर्फ निराहार बाबा ने 20 दिनों तक निराहार रहकर संकल्प का समापन लोगो के अनुरोध कल किया था। बतादें की गिनीज वर्ल्ड बुक में 1979 में दर्ज 18 दिनों तक निराहार रहने का ऑस्ट्रिया के एंड्रियास मिहावेज के रिकॉर्ड को नेपाल के महाकाल और काल भैरव के भक्त श्री राजेंद्र रेग्मी ने बीस दिन निराहार रह कर लोगो के अनुरोध तोड़ दिया था। विगत एक अगस्त से पटना के कंकड़बाग लोहिया पार्क के निकट एमआईजी 76 में नेपाल निवासी श्री राजेंद्र रेग्मी उर्फ निराहार बाबा बिना भोजन व जल के सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में बैठे रहे थे। आज भी जयप्रभा अस्पताल कंकड़बाग के डॉक्टर यश राज के नेतृत्व में श्वेता, सुषमा प्रतिदिन की तरह स्वास्थ्य का परीक्षण किया।डॉक्टर यश राज ने बाबा के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बताया कि बाबा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। वे हैरान और आश्चर्यचकित हैं कि किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं आया। डॉक्टर यश राज ने कहा की राजेंद्र रेग्मी एक अद्भुत व्यक्ति हैं हमने जीवन में ऐसे व्यक्ति को कभी नही देखा है इन्हें हम आम इंसान नही कह सकते, इनके जैसे महापुरुष बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। डॉक्टर यश ने बताया की 20 दिनों तक बिना भोजन और पानी के रहना आम इंसान के बस की बात नही यह किसी चमत्कार से कम नही है।
गिनीज वर्ल्ड बुक के रिकॉर्ड को तोड़ा
वहीं निराहार बाबा को पिछले इक्कीस दिनों से अपनी देखरेख में रख रहे इस कार्यक्रम के संयोजक अजय कुमार झा ने बताया कि बिहार की राजधानी पटना में राजेंद्र रेग्मी उर्फ़ निराहार बाबा ने गिनीज वर्ल्ड बुक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है यह पटना व पूरे बिहार वासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। टीम के सदस्य धीरज कुमार झा और विवेक यादव निराहार बाबा के संकल्प को पूरा करने के लिए दिन और रात मेहनत की है उनके सहयोग के बिना यह कार्य संभव नही था। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि राजेंद्र रेग्मी उर्फ़ निराहार बाबा पर शोध रक्षा मंत्रालय के अधीन डीआर डीओ संस्था से कराई जाय। इस अवसर पर अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर, जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य मनोज लाल दास मनु, धीरज कुमार झा, विवेक कुमार यादव, शुभम झा आदि ने बाबा को बधाई दी।